१. मिशन :-
हमारा मिशन एक मादक पदार्थ विहीन पीढ़ी का निर्माण आपसी सहयोग, नवाचार, शिक्षा तथा पक्ष समर्थन से करने का है। हम सामुदायिक साझेदारी से सहयोग स्थापित कर समाज के हर अंग को रोकथाम की शक्ति से परिचित एवं शिक्षित करते हैं। हम सामुदायिक नेताओं के साथ उन जन नीतियों का पक्ष पोषण करते हैं जो समुदाय विशेषकर बच्चों को स्वस्थ, सुरक्षित एवं फलने-फूलने में सहायक हों।
शोध से यह ज्ञात होता है कि नशीली दवाओं के प्रयोग को रोकना ही सबसे किफायती एवं प्रभावी रणनीति है। बच्चों को नशीली दवाओं के प्रयोग करने से रोकने के तरीकों में सामुदायिक प्रतिक्रिया आधारित दृष्टिकोण जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय पुलिस अधिकारी, अध्यापक, अभिभावक, सामुदायिक संस्थायें एवं नियोजनकर्ता और अन्य आपसी सहयोग से काम करते हैं। अब समय आ गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सहायता, सहयोग एवं प्रोत्साहित किया जाये ताकि एक कहीं अधिक एकीकृत भूमिका निभाने में एवं तद्नुसार मादक पदार्थों के उपयोग की रोकथाम करने में सहयोग किया जा सके।
२. नारकोटिक्स वॉलेंटियर के विषय में:-
मादक पदार्थ मुक्त समाज देश के लिए एक बड़ी प्राथमिकता है| नारकोटिक्स वॉलेंटियर योजना की अवकल्पना आम जनता को मादक पदार्थों के बुरे प्रभावों को जनता के सहयोग से अवगत करने की है |
यह प्रयास सह कर्मियों से साझाकरण एवं नजर रखने के सिद्धांत पर आधारित है जिसमे डिजिटल माधयमो का प्रयोग किया जा रहा है |
कोई भी व्यक्ति नारकोटिक्स वॉलेंटियर के रूप में इस कार्य में किसी भी प्रकार की सामर्थ्य अनुसार मदद कर सकता है |
उदाहरणार्थ - जान जागरण अभियान, सूचना, लेक्चर , सलाहकार सेवायें , ऑडियो एवं वीडियों अभियान इत्यादि |
३. नारकोटिक्स वॉलेंटिएर बनने के लिए आवेदन कौन कर सकता है :-
आपको नारकोटिक्स वॉलेंटिएर बनने हेतु आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित करते हैं जिसमे आपका एक संक्षिप्त परिचय देने का कष्ट करें ताकि आपके सहयोग का उपयोग योग्यता के आधार पर शिक्षक , सलाहकार , सामग्री निर्माता , कलाकार इत्यादि के टूर की जा सके |